सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल के प्रांगण में 8 अक्टूबर 2025, गुरुवार को प्रातःकालीन सभा के दौरान, चिन्मय मिशन गीता प्रतियोगिता 2025 में हमारे छात्रों द्वारा प्राप्त पुरस्कारों का आयोजन और सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन चिन्मय मिशन द्वारा किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को श्रीमद्भागवत गीता का 15वाँ अध्याय याद करके प्रस्तुत करना था। प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न हुई — विद्यालय स्तर, नगर स्तर और राज्य स्तर। हमारे छात्रों ने हर स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर तक अपनी पहचान बनाई।
नगर स्तर प्रतियोगिता का आयोजन 26 सितंबर को भारती विद्या भवन, गोमती नगर में किया गया था, जबकि राज्य स्तर प्रतियोगिता 28 सितंबर को प्रयागराज में आयोजित हुई।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों को उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यह समारोह न केवल उनके ज्ञान और मेहनत का सम्मान था, बल्कि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का भी स्त्रोत बन गया।
प्रतियोगिता में विजेता छात्र इस प्रकार हैं:
STATE LEVEL:
अधिराज सिंह (UKG) — प्रथम पुरस्कार
अनन्या सिंह (कक्षा 2) — द्वितीय पुरस्कार
रुद्रांश सिंह सेंगर (कक्षा 3) — प्रथम पुरस्कार
अंशेषा मिश्रा (कक्षा 4) — द्वितीय पुरस्कार
वराही गुप्ता (कक्षा 5) — प्रथम पुरस्कार
अद्विता वर्मा (कक्षा 6) — द्वितीय पुरस्कार
CITY LEVEL:
हितार्थ श्रीवास्तव (UKG) — तृतीय पुरस्कार
आर्यमन त्रिपाठी (कक्षा 3) — तृतीय पुरस्कार
शिवांशी अग्रवाल (कक्षा 5) — तृतीय पुरस्कार