Click Here to fill Online Admission form for session 2026-27 for Nursery to Class 1, Classes 3 to 9. | There are no vacancies in grade 2 at present.
Junior School Independence day Celebrations
August 25, 2021
CLAT Rank Achiever
August 27, 2021

हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता का आयोजन 20 जुलाई 2021 दिन मंगलवार को शाम 6:00 बजे ज़ूम के माध्यम से हुआ। जिसमें प्रत्येक कक्षा  –  वर्ग से दो -दो प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने भिन्न-भिन्न कविताएं उचित हाव -भाव के साथ प्रस्तुत करके हमें अपने बचपन में खो जाने के लिए विवश कर दिया ।
कक्षा 2 का विषय हास्य था। जिसमें नन्हें बच्चों ने तोतली भाषा में हमें खूब हंसाया और गुदगुदाया ।
कक्षा तीन और चार का विषय प्रकृति था। जिसमें बच्चों ने प्रकृति  के अनुपम सौंदर्य का मनोहर वर्णन किया तथा उनसे मिलने वाली सीख को बड़े ही खूबसूरत ढंग से बखान किया।
 किसी ने ठीक ही कहा है –
*प्रकृति से सीखिए जीने का सलीका,
 धूप ,बरसात में खिले रहने का तरीका।*