प्रत्येक वर्ष की भाँति, इस वर्ष भी भारतीय विकास परिषद (लखनऊ शाखा) द्वारा “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम का आयोजन 6 अक्टूबर 2025, शनिवार को सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल में प्रातःकालीन सभा के दौरान किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति में निहित गुरु–शिष्य परंपरा के सम्मान और समाज के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री टी. एन. मिश्रा, लखनऊ शाखा अध्यक्ष, ने छात्रों को परिषद के कार्यों एवं उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भारतीय विकास परिषद एक ऐसी संस्था है जो सरकारी तंत्र से परे रहकर भी भारत के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्यरत है।
कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती अम्लिका गुप्ता ने मंच संभालते हुए सभी उपस्थित जनों को यह संकल्प दिलाया कि वे प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करेंगे तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में सम्मिलित रहे —
उप-प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा वाही, उप-प्रधानाचार्य श्री अनुपम विद्यार्थी, सुश्री अंशु सिन्हा, सुश्री मेहर अनवर खान, सुश्री निधि सक्सेना, सुश्री अर्चना शर्मा, सुश्री रजनी गुप्ता, सुश्री प्रतीक्षा मिश्रा, श्री एच. सी. पालीवाल, सुश्री दीपाली त्रिपाठी, श्री अनिल कुमार दीवान तथा श्री विनय पांडेय।
इसी क्रम में छात्रों को भी उनके उत्कृष्ट आचरण और प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित विद्यार्थियों में शामिल रहे —
कक्षा 9F: तृषला अग्रवाल, श्रीजिता बनर्जी, वृद्दि मिश्रा, प्रकाश कपूर, एकता चौहान
कक्षा 9G: देवांश पाठक, अर्नव दीक्षित, शौर्य शनि, तरुण तेज कुमार, कार्तिकेय कोहली
कक्षा 9B: अविका सिंह, आरना सिंह, संस्कृति रस्तोगी, अन्वेशा सिंह
कक्षा 9D: आरनवी सिंह, इष्टा टंडन
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण गुरुजनों के प्रति आदर और विद्यार्थियों की उपलब्धियों की गूंज से भर उठा। यह कार्यक्रम न केवल सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि इसने सभी को यह स्मरण कराया कि गुरु और शिष्य का संबंध ही हमारे राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की सबसे सशक्त नींव है।