Click Here to fill Online Admission form for session 2026-27 for Nursery to Class 1, Classes 3 to 9. | There are no vacancies in grade 2 at present.
Founder Principal Mr. Aravindakshan Receives Lifetime Achievement Award at ASISC Silver Jubilee Conference
September 24, 2025
BIZATHON 2025 – Turning Ideas into Actions
September 24, 2025

कक्षा 1 से 4 – भारत के गौरव और संस्कृति का उत्सव

दिनांक 10 और 11 जुलाई 2025 को सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल के ऑडिटोरियम में कक्षा 1 से 4 के छात्रों के लिए हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। प्रतियोगिता का विषय था “भारत”, जिसने छोटे छात्रों में देशभक्ति और सांस्कृतिक गौरव की भावना को प्रबल किया।

प्रतियोगिता में प्रत्येक सेक्शन से चार-चार छात्र-छात्राएँ, अपने-अपने हाउस — विज़डम, स्ट्रेंथ, हार्मनी और परफेक्शन का प्रतिनिधित्व करते हुए — भाग लिए। छात्रों ने स्पष्टता, भावपूर्ण अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास के साथ कविताओं का पाठ किया, जिससे भारत की समृद्धि, विविधता और संस्कृति की आत्मा जीवंत हो उठी।

मान्यवर निर्णायकों ने छात्रों की उच्चारण क्षमता, प्रस्तुति कौशल और मंचीय आत्मविश्वास की सराहना की। प्रत्येक कक्षा के विजेताओं को सम्मानित किया गया और उनके प्रयासों की प्रशंसा जोरदार तालियों से की गई।

विजेता सूची – हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता 2025

कक्षा 4
🥇 अर्जुन सिंह, 4D, हार्मनी
🥈 ऋतिका साहू, 4D, स्ट्रेंथ
🥉 देवविक सिंह, 4F, हार्मनी
🥉 विवान अग्रवाल, 4G, हार्मनी

कक्षा 3
🥇 तन्वी मल्लन, 3F, स्ट्रेंथ
🥈 युग बाज़पेई, 3D, स्ट्रेंथ
🥉 अनिकेत त्रिपाठी, 3C, हार्मनी
🥉 याना प्रताप, 3G, हार्मनी

कक्षा 2
🥇 तेजस थामिशेट्टी, 2A, विज़डम
🥈 मान्सवी पांडेय, 2A, स्ट्रेंथ
🥈 अधृत गुप्ता, 2A, हार्मनी
🥉 रायेश महाजन, 2G, परफेक्शन
🥉 संविक राय, 2E, परफेक्शन

कक्षा 1
🥇 अविका दुबे, 1E, स्ट्रेंथ
🥇 वेधांशी आनंद, 1C, हार्मनी
🥈 श्रिनिका मिश्रा, 1A, हार्मनी
🥉 श्लोक बरानी, 1C, परफेक्शन
🥉 नायोनिका श्रीवास्तव, 1F, परफेक्शन

यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों के वाक् कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाने का माध्यम बनी, बल्कि उनके मन में मातृभूमि के प्रति गहरी भक्ति और सम्मान की भावना भी प्रबल हुई। इस आयोजन ने बच्चों में भाषा, संस्कृति और देशभक्ति के प्रति लगाव को और मजबूत किया।