Click Here to fill Online Admission form for session 2026-27 for Nursery to Class 1, Classes 3 to 9. | There are no vacancies in grade 2 at present.
Junior School Class Presentations
September 22, 2025
Grades 1 to 4 – Celebrating the Spirit of Bharat
September 24, 2025

श्लोक गायन प्रतियोगिता 2025

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे विद्यालय के कनिष्ठ वर्ग में श्लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने हाउस अनुसार सहभागिता की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कक्षा 1 एवं 2 की प्रतियोगिता का आयोजन 16 अप्रैल 2025 को विद्यालय के ऑडिटोरियम में हुआ, वहीं कक्षा 3 और 4 की प्रतियोगिता 17 अप्रैल 2025 को संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में न केवल छात्रों को श्लोक उच्चारण करना था अपितु उसका अर्थ भी स्पष्ट करना था, जिससे उनके भाषण कौशल, स्मरण शक्ति एवं समझने की क्षमता का विकास हुआ।

पूरे वातावरण में शुद्धता, एकाग्रता और श्रद्धा का ऐसा भाव व्याप्त हुआ कि दर्शक भी आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठे। निर्णायकों ने छात्रों की प्रस्तुति, स्पष्ट उच्चारण और आत्मविश्वास की सराहना की।

विजेता छात्र–छात्राएँ:

कक्षा 1
🥇 आर्या टंडन (1D – हाउस H)
🥈 आयुष मनीषा त्रिपाठी (1G – हाउस S)

कक्षा 2
🥇 रेयांश अग्रवाल (2D – हाउस H)
🥈 अनन्या सिंह (2G – हाउस G)

कक्षा 3
🥇 ईशान्वी वोहरा (3B – हाउस H)
🥈 सात्विक दुबे (3C – हाउस P)

कक्षा 4
🥇 अन्वी अग्रवाल (4C – हाउस P)
🥈 ऋतिका साहू (4D – हाउस S)