Admission registration for session 2025-26 opening shortly.
Intraschool Chess Competition
July 11, 2022
ISC 2022 – Felicitation Ceremony
August 2, 2022

ICSE Results 2022

Congratulations are in order for all our students who are truly our pride!
The ICSE result has been declared on 17th July, 2022 with students of Seth M.R. Jaipuria School, Gomti Nagar coming out with flying colours.
Scoring 99.4% , Priyamvada Singh is the school topper and has received All India Rank 3 followed by Amisha Williams, who has received All India Rank 4, scoring 99.2%
Shriya Dwivedi and Divyansh Chaudhary have both scored 99% as well.
All 272 students who appeared for the ICSE board this year cleared the exam with flying colours. 153 students scored above 90% marks. 82 students scored 95% and above and 71 students scored between 90 to 94.5%. The school average is 89.71%.
The school’s average for All India Grade 1 average is higher in each subject by up to 2 to 4 times.
All the hard work of the students, teachers and the entire school administration has come to fruition with the incredible performance displayed by the students in the board examinations.

 

प्रेस विज्ञप्ति
विषयः आईसीएससी परीक्षा परिणाम
विद्यालय: सेठ एम.आर.जयपुरिया स्कूल, गोमतीनगर
दिनांक: 17/07/2022
समय: शाम 5 बजे

सेठ एम.आर.जयपुरिया स्कूल (गोमती नगर) में आज हर्ष और उल्लास का वातावरण था। आज शाम 5 बजे आईसीएससी (कक्षा 10) की परीक्षा का परिणाम आया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्राॅमिनी चोपड़ा विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से प्रसन्नता के साथ मिल रहीं थीं।

कक्षा 10 में 272 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें से 153 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। 82 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत एवं उससे ज्यादा अंक प्राप्त किया। 90 से 94.5 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 71 से अधिक है। विद्यालय का औसत प्राप्तांक 89.71 प्रतिशत है।

प्रियंवदा सिंह ने, 99.4 प्रतिशत अंक के साथ सेठ एम. आर. जयुपरिया स्कूल (गोमती नगर) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय स्तर प्रियंवदा सिंह तीसरे स्थान पर हैं।

99.2 प्रतिशत अंक के साथ अमिषा विलीयम्स विद्यालय में दूसरे स्थान पर हैं। राष्ट्रीय स्तर अमिषा विलीयम्स ने चैथा स्थान हासिल किया है।

श्रेया द्विवेदी और दिव्यांश चैधरी 99 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। सुहानी बंसल, गौरव श्रीवास्तव, युवाक्षी रस्तोगी और काव्या सिंह ने 98.8 प्रतिशत अंक के साथ चैथे स्थान पर जगह बनाई।

प्रत्येक विषय में, आईसीएससी ने राष्ट्रीय स्तर पर जो उच्चतम प्रतिशत घोषित किया है, सेठ एम आर जयपुरिया के विद्यार्थियों का प्रत्येक विषय में उच्चतम प्रतिशत, उससे दो से चार गुना अधिक है।

इस सफलता के लिए, प्रधानाचार्या श्रीमती प्राॅमिनी चोपड़ा ने शिक्षकों, अभिभावकगण और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया।