इस प्रतियोगिता का आयोजन 20 जुलाई 2021 दिन मंगलवार को शाम 6:00 बजे ज़ूम के माध्यम से हुआ। जिसमें प्रत्येक कक्षा – वर्ग से दो -दो प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने भिन्न-भिन्न कविताएं उचित हाव -भाव के साथ प्रस्तुत करके हमें अपने बचपन में खो जाने के लिए विवश कर दिया ।
कक्षा 2 का विषय हास्य था। जिसमें नन्हें बच्चों ने तोतली भाषा में हमें खूब हंसाया और गुदगुदाया ।
कक्षा तीन और चार का विषय प्रकृति था। जिसमें बच्चों ने प्रकृति के अनुपम सौंदर्य का मनोहर वर्णन किया तथा उनसे मिलने वाली सीख को बड़े ही खूबसूरत ढंग से बखान किया। किसी ने ठीक ही कहा है – *प्रकृति से सीखिए जीने का सलीका, धूप ,बरसात में खिले रहने का तरीका।*